एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर कोचाधामन पुलिस को मिली सफलता में कुल 14 कांडों का हुआ सफलतापूर्वक उद्भेदन, साथ ही चोरी के कई सामान बरामद
किशनगंज /रणविजय
जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में पुलिस को कई अहम सफलताएं मिली है।इस सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जानकारी दी है कि उनके निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान,आसूचना संकलन व ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में दिनांक-16.07.2021 को पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह,थानाध्यक्ष, कोचाधामन,पु0अ0नि0 राजनारायण यादव, स0अ0नि0 शशिभूषण प्रसाद, स0अ0नि0 सुरेन्द्र मिश्रा तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क के पास विशेष चेकिंग अभियान में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बताया गया है कि बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली कि पाँच-छः संख्या में अपराधी दो मोटरसाईकिल से बिशनपुर बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुर्गा मंदिर के पास इधर-उधर घूम कर रेकी कर रहे है।इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिशनपुर बाजार, दुर्गा मंदिर स्थित पक्की सड़क पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम पहुँची तो पुलिस बल को देखकर पाँचों अपराधी दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर तेजी से भागने लगे और भागने के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधी निचे गिर गए जिन्हें तत्क्षण पुलिस टीम के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया एवं तीनों अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बाईक, एक उजला-काला रंग का यामाहा मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR 37N 9088 को जप्त कर लिया गया। तथा दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधी तेजी से मोटरसाईकिल चलाते हुए बाजार के रास्ते भागने में कामयाब हो गए।
उधर पुलिस द्वारा पकड़ाये अपराधियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः अमर ग्वाला,उम्र करीब 40 वर्ष, पे0-स्व0 अशोक ग्वाला उर्फ जीवन ग्वाला, सा0-फटापुकुर,चन्दन ग्वाला, उम्र करीब 51 वर्ष, पे0-स्व0 मुखलाल ग्वाला, सा0-फटापुकुर,रतीक ग्वाला, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0-ऋषि ग्वाला सा0 फटापुकुर, तीनों थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी, पं0 बंगाल का बताया है तथा भागने में सफल रहे अपने साथियों का नाम-पता तथा हुलिया भी पुलिस को बताया है।उधर पकड़ाये तीनों अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि पिछले छः महीनों से ये तथा इनके ग्रुप के बाकि सदस्य किशनगंज जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेकी करके डिक्की तोड़ने, चैन छीनने, एवं झपट्टा मारने की कई घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं,साथ ही इन्होंने किशनगंज के अलावे पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कई अन्य जिलों के साथ ही बंगाल के ग्वालपोखर एवं पाँजीपाड़ा क्षेत्रों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम भी दिया है।
इधर किशनगंज पुलिस ने बाकी अन्य सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी जारी रखा है। उधर पकड़ाये अपराधियों की तलाशी में अमर ग्वाला, चन्दन ग्वाला, रतीक ग्वाला के पहने हुये पैंट से तीन उजला रंग का चाँदी का चैन, तीन सुनहला रंग का चैन, दो सुनहला रंग का गले का मंगलसूत्र, तीन धारदार चाकू, जिसका बेट लकड़ी का बना हुआ, तीन डिक्की खोलने वाला लोहे का टी आकार का बना औजार, चार मास्टर चाभी, दो मोबाईल एवं 1,000 रूपया नकद तथा एक सोनाटा कम्पनी का उजला-सुनहला रंग का हाथ घड़ी बरामद किया गया है।
दबोचे गए तीनों अपराधियों ने किशनगंज जिला के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-200/21, दिनांक-16.07.2021, धारा-393/399/402 /413/414 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।जिन 14 कांडों का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है उनमें किशनगंज पौवा खाली ,बहादुरगंज के मामले शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवम् कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- सांसद निधि से छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने लगेगी हाईमास्ट लाइट,अँधेरे से लोगो को मिलेगा छुटकाराकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर के सामने सांसद निधि कोष से हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन ने दी। उन्होंने बताया कि इस लाइट के लगने से मंदिर परिसर और आसपास के बाजार क्षेत्र … Read more
- डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय का 10वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गयाकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज का 10वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. के. सत्यनारायण, सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ इस मौके पर मौजूद रहे। स्थापना दिवस … Read more
- किशनगंज मर्चेंट कमेटी का हुआ गठन,व्यापारियों के हितों की रक्षा का संकल्पसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में रविवार को किशनगंज मर्चेंट कमेटी का विधिवत गठन किया गया ।बैठक में जिले के सैकड़ो व्यवसाई शामिल हुए और इस अवसर पर प्रस्तावना भी जारी की गई।आयोजित बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान बतौर … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में पेंशन राशि बढ़ोतरी पर उत्सव जैसा माहौलटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी 6 प्रकार के पेंशनधारियों की पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा के बाद रविवार को डीबीटी के माध्यम से यह राशि … Read more
- राजद के द्वारा कोचाधामन में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के कठामठा में राजद की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पंचायत अध्यक्षों एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने … Read more
- निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान..बांग्लादेशियों को बाहर करते है देशी लोगो का निवास प्रमाणपत्र जारी करे प्रशासन : अख्तरुल ईमान संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने निवास प्रमाणपत्र जारी होने में हो रही देरी को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया … Read more
- पत्नी को वापस लाने ससुराल पहुंचा था युवक,ससुराल वालों ने की पिटाई,अस्पताल में भर्तीसंवाददाता/किशनगंज पत्नी को वापस लाने ससुराल गये युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ससुराल वालों ने एक कमरे में बंद कर उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो … Read more
- ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला,दहेज की मांगसंवाददाता/ किशनगंज दहेज की मांग कर ससुराल वालों के द्वारा महिला को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। डुमरियाभट्टा निवासी पीड़िता सुरभि सरकार के लिखित शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले … Read more
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजयुमो के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रासंवाददाता /किशनगंज रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगंज के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गाछपाड़ा में जाकर संपन्न हुआ ।तिरंगा … Read more
- किशनगंज:जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि किया गया ट्रांसफरसंवाददाता/किशनगंज राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।उसी क्रम में रविवार को लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से … Read more
- पोठिया प्रखंड में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहारकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, पोठिया, दामलबाड़ी, रायपुर सहित पूरे प्रखंड में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की थाली सजाई, … Read more
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी प्रमुख हाट-बाजारों में … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर दुकान … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण योजनाओं का … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना के पुलिस पदाधिकारियों … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक रोशन … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के कलाइयों पर … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही है। फुलबड़िया … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक में … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर चौक से … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 की राशि … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ अमित … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक बैठक आयोजित … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल बन गया … Read more