बंगाल :नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची हाई कोर्ट,सीएम ममता बनर्जी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई टली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने नेता प्रतिपक्ष   शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय  में एक चुनावी याचिका दायर की है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले को शुक्रवार को एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था. अब मामले की सुनवाई 24 जून को होगी.बता दे कि ममता बनर्जी के वकील ने न्यायमूर्ति कौशिक चंदा की पीठ के समक्ष शुक्रवार को मामले को पेश किया.






न्यायमूर्ति चंदा ने याचिकाकर्ता के वकील को चुनाव याचिका की प्रतियां प्रतिवादियों को देने को कहा और मामले पर अगली सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया.सीएम ने अपनी याचिका में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर जन प्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट आचरण करने का आरोप लगाया है. बनर्जी ने याचिका में यह भी दावा किया कि मतगणना प्रक्रिया में विसंगतियां थीं.गौरतलब हो कि श्री अधिकारी ने 1956 वोट से जीत हासिल किया था। इस मामले को न्यायमूर्ति कौशिक चंद की अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘उल्लेखित किये जाने’ के तौर पर लिया जाना है.चुनाव आयोग  ने नंदीग्राम  निर्वाचन क्षेत्र से अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था.

जिसके करीब 46 दिन बाद ममता बनर्जी द्वारा याचिका दायर कर रिजल्ट को चुनौती दी गई है ।सीएम ममता बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और  और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :नंदीग्राम की लड़ाई पहुंची हाई कोर्ट,सीएम ममता बनर्जी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई टली

error: Content is protected !!