किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड में 10वे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार हुआ तेज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 में जिला परिषद अध्यक्ष को कड़ी टक्कर देने वाले है इंजीनियर नासिक नदीर ।

जेल से किया था नदिर ने नामांकन.

कोचाधामन में 8 दिसंबर को होगा मतदान

किशनगंज /अब्दुल करीम

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और दसवे चरण में किशनगंज जिले के कोचाधामन में आगामी 8 दिसंबर को चुनाव के लिए वोटिंग होना है। चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है ।प्रत्याशी दिन रात प्रचार अभियान में जुटे हुए है और अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी क्रम कोचाधामन प्रखंड का हॉट सीट माने जाने वाले जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 का जायजा न्यूज लेमनचूस ने लिया । क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फातमा चुनावी मैदान में है और उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए इंजीनियर नासिक नदीर चुनावी मैदान में खड़े है । फरहत फातमा को पटखनी देने के लिए नासिक द्वारा जम कर प्रचार किया जा रहा है और उन्होने लोगो का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।बता दे की नासिक ने जेल से नामांकन किया था और वो अभी जमानत पर है। लेकिन उनकी सभाओं में उमड़ी भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि उनकी छवि से किसी को कोई मतलब नहीं है ।नासिक भी बड़ी बेबाकी से अपने जेल जाने की बात लोगो को बताते है ताकि लोगो की सहानुभूति उन्हें मिल सके।

नासिक ने बताया की 7 साल में उन्हें 5 बार जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने गलत लोगो के खिलाफ आवाज बुलंद किया ।नासिक का कहना है कि इलाके में भ्रष्टाचार ,अफसरशाही बेलगाम है और अगर चुनाव में उनकी जीत होती है तो वो अफसरशाही पर लगाम लगाने का कार्य करेंगे ।नासिक ने कहा कि में खुलेआम कहता हूं कि चुनाव जीतने के बाद अफसर जो मनमानी करते है वो दलाली छोड़ देंगे अन्यथा उन्हें जेल भिजवाने का काम करेंगे ।नासिक की सभा में उमड़ी भीड़ वोट में कितना तब्दील होता है ये तो चुनाव परिणामों के बाद ही पता चलेगा ।लेकिन फिलहाल निरवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फातमा की धड़कनों को तो नासिर ने बढ़ा ही दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड में 10वे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार हुआ तेज

error: Content is protected !!