किशनगंज :घर में अकेली रह रही महिला के जमीन से दबंगो ने पेड़ और मिट्टी काटा,एसपी ने दिया जांच का आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसपी ने दिया संबंधित थाना को जांच का आदेश

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन थाना क्षेत्र के भगाल पंचायत अंतर्गत अनगढ़ हाट के पास दबंगो के द्वारा एक महिला को प्रताड़ित कर महिला के जमीन पर जबरन पेड़ काटने, मिट्टी काट लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित महिला रबैया खातून ने एसपी कुमार आशीष को एक आवेदन सौंपा है।पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला रबैया खातून ने बताया है कि उसका पति महबूब आलम व बेटा राहीद आलम देहरादून में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।




पति और बेटा के बाहर रहने के कारण रबैया खातून घर में अकेली रहती है। जिसका फायदा शरारती तत्वों ने उठा कर पीड़ित महिला की जमीन से दो पेड़ और मिट्टी काट लिया है। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दबंगो के द्वारा उसके जमीन पर बुरी नजर है जिसे कब्जा करना चाहता है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित महिला रबैया खातून ने कहा कि इससे पूर्व 30 अक्टूबर को भी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुकी है।

वही एसपी कुमार आशीष ने महिला के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोचाधामन थाना को मामले की जांच का आदेश दिया था। लेकिन अब तक उक्त मामले में कोई जांच नहीं किया गया है। वहीं एसपी कुमार आशीष में पीड़िता को मामले जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। महिला के मामले को गम्भीरता से लिया जाएगा।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज :घर में अकेली रह रही महिला के जमीन से दबंगो ने पेड़ और मिट्टी काटा,एसपी ने दिया जांच का आदेश

error: Content is protected !!