हाथी के हमले से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड के अटल प्रेमनगर इलाके में मंगलवार को हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुनील नगासिया (30)के रूप में हुई है।वह प्रेमनगर इलाके के रहने वाला है। वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को उक्त युवक सुबह टहलने के लिए सड़क पर जा रहा था।

उसी दौरान एक जंगली हाथी ने प्रेमनगर इलाके में प्रवेश किया और उसी वक्त उक्त युवक हाथी के सामने आ गया और हाथी ने उस युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही टुकरियाझार रेंज के कर्मियों मौके पर पहुंचे और उक्त युवक को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उक्त युवक मौत हो गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






हाथी के हमले से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!