बिहार:बिजली चोरी के आरोप मे सड़क निर्माण कम्पनी को लगाया गया ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में बहादुरपुर मोड़ से कुछ दूर आगे स्थित फोरलेन निर्माण करने वाली एक कंपनी के बेस कैंप पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां सड़क निर्माण कंपनी की ओर से अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इसको लेकर बिजली विभाग ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर दो करोड़ 46 लाख 204 रुपये का जुर्माना लगाया है.

इसके साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कि गई। बीते 22 अक्टूबर को बिजली विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता यासिर हयात, सहायक विद्युत अभियंता अम्बरीश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता भागीरथ झा के नेतृत्व में फोरलेन निर्माण कंपनी मैसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड में छापेमारी किया गया था. जिसमें देखा गया कि 11 हजार लाइन से विद्युत संधारण जोड़कर उसके द्वारा खरीदा गया दो ट्रांसफॉर्मर विद्युत प्रवाहित हो रहा था.

वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

इसके साथ ही एलटी तार से भी बिना मीटर लगाए अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी.इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ ने रजौली थाने में आवेदन देकर कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जांच टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान बिजली चोरी की वीडियोग्राफी भी किया गया है.

जिसे थाने में दिए गए लिखित आवेदन में संलग्न किया गया है. बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गावर कंपनी में बिजली विभाग के द्वारा एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था.जिससे पूरे प्लांट में बिजली चालू थी लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा प्लांट के पिछले हिस्से में 2 सौ केवी का दो ट्रांसफार्मर फिर से लगाया गया. जिसके लिए बिजली विभाग से कोई अनुमति नही ली गई है ।जिसके बाद विभाग द्वारा जुर्माना लगाने के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है ।कंपनी को जुर्माना लगाए जाने की खबर सामने आने के बाद विभागीय कारवाई की चर्चा शहर में जोर शोर से हो रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार:बिजली चोरी के आरोप मे सड़क निर्माण कम्पनी को लगाया गया ढाई करोड़ रुपए का जुर्माना

error: Content is protected !!