देश :अब जम्मू वालों के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है. जम्मू कश्मीर में नए युग की शुरुआत हो चुकी है -अमित शाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जम्मू :आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है। जम्मू में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर हुई ये रैली. इस रैली के जरिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया. 3 दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री ने कल भी आतंकवाद और उसके मददगारों पर करारा चोट किया था . गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि किसी को डरने की जरुरत नहीं है, अब जम्मू वालों के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है. जम्मू कश्मीर में नए युग की शुरुआत हो चुकी है.






जम्मू कश्मीर में 7 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. वहीं पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलने वाला है. विकास होगा तो दहशतगर्त कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं । श्री शाह ने कहा कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा। मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लेकर आओ।

उन्होंने कहा मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था।आज 55,000 करोड़ रुपये के पैकेज में से 33,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है, विकास की 21 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। श्री शाह ने कहा मैं जम्मू कश्मीर को आज ये कहने आया हूं कि जम्मू कश्मीर वालों के साथ अन्याय का समय खत्म हो चुका है।

श्री शाह ने कहा अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता।अब जम्मू कश्मीर का विकास होगा और ये प्रदेश, देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगा।वहीं उन्होंने धारा 370 समाप्ति के बाद मिलने वाले अधिकारों से भी लोगो को अवगत करवाया और कहा 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया। इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए।अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






देश :अब जम्मू वालों के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है. जम्मू कश्मीर में नए युग की शुरुआत हो चुकी है -अमित शाह

error: Content is protected !!