नवादा : स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा घर घर जाकर लोगों को लगाया जा रहा है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

टीकाकरण हेतु विभाग कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहा है ।इस दौरान सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों का भी टीका होगा ।इसके साथ ही जो व्यक्ति अभी तक पहला डोज से वंचित थे उसका ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर किया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लगवाए हैं वे अविलंब टीका केंद्र पर जाकर लगा ले ।यह पोलियो की तर्ज पर टीका डोर टू डोर दिया जा रहा है। एक व्यक्ति को टीका छूटने से इसमें उसके परिवार और समाज में कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए जिला को कोविड के संक्रमण से मुक्ति प्रदान करने के लिए सभी 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।







सभी टीम में एक एएनएम टीका कर्मी एवं एक सत्यापन कर्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है । सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम गठित किया गया है।सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि जिले के आखिरी व्यक्ति को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगे इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी लगातार प्रयासरत है । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है ।आज भी सभी पंचायतों में टीकाकरण पर अब तक वंचित लोगों को टीका दिया गया।

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि एक साथ 18 वर्ष से ऊपर को उनके मतदान केंद्रों पर टीका लगाने से लोगों में कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरुकता आएगी और वे कोविड-19 वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने आएंगे । जो अपनी पहली डोज ले चुके हैं और उन्हें दूसरी डोज निर्धारित समय होने पर टीका दिया जाएगा ।ऐसे में दूसरा डोज लगाने के लिए सामाजिक स्तर से लोगों को जागरूक करते हुए उनको दूसरा डोज भी लगाई जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा घर घर जाकर लोगों को लगाया जा रहा है टीका

error: Content is protected !!