सांसद चंदन सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात कर लंबित रेल परियोजनाओं को चालू कराने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा से लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के सांसद चंदन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर नवादा लोकसभा क्षेत्र में लंबित रेल परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का आग्रह किया. सांसद प्रतिनिधि शशी भूषण कुमार बबलू ने सांसद द्वारा रेल मंत्री को लिखे पत्र को जारी करते हुए बताया कि सांसद चंदन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर रेलवे बोर्ड में स्वीकृति के लिए लंबित परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने का विशेष आग्रह किया सभी योजना 2005 06 से 2019 तक हुए जिसमें चार सर्वे सौ प्रतिशत तथा एक सर्वे 90% तक हो गया है जो कि नवादा गिरिडीह भाया सतगामा 130 किलोमीटर पावापुरी नवादा 35 किलोमीटर बांका नवादा भाया जमुई 149 किलोमीटर नवादा लक्ष्मीपुर नई रेल लाइन 137 किलोमीटर बिहार शरीफ नवादा 40 पॉइंट 10 किलोमीटर है.






साथ ही सांसद ने ट्रेन संख्या 11427 11428 पुणे जसीडीह का ठहराव नवादा में करने गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12397, 12398 को किऊल तक विस्तार कर उसका ठहराव नवादा में करने का आग्रह किया है. सांसद ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र बहुत पिछड़ा होने के कारण बहुत लोग रोजगार के लिए छात्र छात्राएं बेहतर शिक्षण के लिए महानगरों में जाना होता है इसलिए इन ट्रेनों का ठहराव नवादा में होना नितांत आवश्यक है। सांसद ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिलचस्पी लेते हुए मेरी समस्याओं को सुना और यथाशीघ्र इसे कार्यान्वित करने का भरोसा दिलाया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सांसद चंदन सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात कर लंबित रेल परियोजनाओं को चालू कराने की मांग की

error: Content is protected !!