बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा छठ पूजा सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब पदाधिकारियों की ओर से छठ पूजा सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जागृति स्पोर्टिग क्लब की छठ पूजा कमिटी का गठन भी किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिटी के अंबुज कुमार राय ने बताया इस बार क्लब के पूजा का 41वां वर्ष है।

छठ पूजा कमिटी में सचिव कमलेश प्रसाद दुबे, अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष भरत राय को निर्वाचित किया गया। सलाहकार समिति में मुख्य रुप से अंबुज कुमार राय, मनीष गुप्ता, राकेश दुबे, जयप्रकाश साह, मदन खरवार हैं । उन्होने बताया इस वर्ष छठ पूजा का मुख्य आकर्षण 24घंटे का अष्ट प्रहर के साथ इलाहाबाद के पंडित जी प्रवचन देंगे। घाट वितरण क्लब के माध्यम से 1नवंबर से शुरु होगा। जागृति स्पोर्टिग क्लब मे लगभग 500 ब्रतधारी कमलपुर घाट पर पूजा करते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा छठ पूजा सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!