नवादा : लोकतंत्र की शान बढ़ा रही है महिलाएं,पुरुषों से अधिक है मतदान प्रतिशत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में आज हुए मतदान में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वोटिंग किया है।गांव की सरकार चुनने का जुनून महिलाओं में देखा गया ।मतदान में 18 साल से लेकर 90 साल से अधिक की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रखंड के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या देखी गई ।प्रातः काल से ही वोट शुरू होने के पहले से भारी संख्या में सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक देखी गई महिला मतदाताओं में आई अपने अधिकार के प्रति जागृति देखी गई।

वोट देने पहुंची महिलाओं ने कहा की वोट देना उनका अधिकार है और वो अपना सब काम काज छोड़ कर पहले वोट करने आई है ताकि एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सकें। महिलाओं ने कहा सरकारी योजनाओ में धांधली करने वाला नहीं बल्कि जो उन्हें योजनाओं का लाभ दिला सके ऐसा मुखिया वो चुन रही है ।

सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने और आत्मनिर्भर बनाने तथा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण देने का परिणाम के रूप में इसे देखा जा रहा है ।बता दे कि प्रखंड में कुल 61.59% मतदान हुआ है जिसमें पुरुष मतदातओं को पीछे छोड़ कर महिला वोटर आगे रही है ।आज हुए मतदान में पुरुष मतदातओं के वोटिंग की संख्या 59.18% रही जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 62 %. रही है जो कहीं अधिक है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : लोकतंत्र की शान बढ़ा रही है महिलाएं,पुरुषों से अधिक है मतदान प्रतिशत

error: Content is protected !!