किशनगंज :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजय दशमी पर किया गया शस्त्र पूजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आज विजयादशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत मां, आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार और द्वितीय सरसंघ चालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के सामने शस्त्र रख कर उस पर पुष्प चढ़ाकर पूजन किया गया. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रभाकर कुमार सिंह ने कहा कि आरएसएस वर्ष भर में कुल छह उत्सव मनाता है. विजयादशमी उसमें से एक है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी के दिन ही डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार ने 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतीय जन मानस की आत्मा है और संघ कार्य राम कार्य है जैसे त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आसुरी शक्तियो को समाप्त करते है उसी तरह संघ का भी उद्देश्य कलयुग में अाशुरी शक्तियों को समाप्त करना है.

पुरातन काल से हम शक्ति की उपासना करते रहे हैं. आरएसएस विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्यत्व ही हिंदुत्व है, और हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है. और राष्ट्र के कल्याणार्थ हिन्दुओ को संगठित होना आवश्यक हैं। इस कार्यक्रम के दौरान संघ के कटिहार विभाग के विभाग कार्यवाह श्रीमान शुखदेव जी, जिला बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार वैध, नगर कार्यवाह सुरेन्द्र गिरी,विवेकानंद चेतना मंच के जिला संयोजक अभिनव मोदी, विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत दास मौजूद थे।।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजय दशमी पर किया गया शस्त्र पूजन

error: Content is protected !!