नवादा : नवमी पर दर्शन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

नवरात्र के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा होती है ।मान्यता के मुताबिक इस दिन तंत्र सिद्धि के लिए विशेष होता है और तंत्र साधक रात में शमशान में जाकर साधना करते है और सिद्धि की प्राप्ति करते ।वहीं दूसरी तरफ नवमी के दिन का इंतजार श्रद्धालुओं को भी होता है जो रात्रि समय विशेष कर पूजा पंडाल घूमने निकलते है एवं मेला का आनंद लेते है।

नवादा जिले में नवमी के दिन रात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब 2 सालों के बाद सड़क पर देखने को मिला।नवमी के दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी उपद्रवी तत्व ना फैला सके। चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती इस दौरान देखी गई साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था ताकि किसी को कोई कठिनाई ना हो ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : नवमी पर दर्शन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

error: Content is protected !!