नक्सलबाड़ी :लखीमपुर हिंसा को लेकर टीएमसी द्वारा जुलुश निकाल कर किया गया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी/चंदन मंडल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों की हत्या के विरोध में
बुधवार को खोरीबाड़ी किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विशाल रैली निकाली गयी। यह रैली खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से शुरू होकर खोरीबाड़ी इलाके के विभिन्न जगहों की परिक्रमा करने के बाद पुनः पार्टी कार्यालय पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या निदनीय है। उन्होंने कहा गृह राज्य मंत्री के बेटे के वाहन से कुचलकर किसानों की हत्या की गई है।






उन्होंने कहा देश में आजादी से पूर्व अंग्रेजों का शासन रहा, उन्होंने भी किसानों पर ऐसा जुल्म नहीं किया होगा। अपने ही देश में अन्नदाता के ऊपर वाहन चलाकर हत्या करना निदनीय घटना है। जो भी इस घटना के दोषी है, उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए। वहीं किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में शांति पूर्ण ढंग से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बावजूद निहत्थे किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया गया। ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए । इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष, जिला किसान खेत मजदूर के अध्यक्ष अमर सिन्हा, खोरीबाड़ी किसान खेत मजदूर के अध्यक्ष सत्त कुमार सिंह, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी :लखीमपुर हिंसा को लेकर टीएमसी द्वारा जुलुश निकाल कर किया गया प्रदर्शन

error: Content is protected !!