बागडोगरा वन विभाग ने छापेमारी अभियान चला कर एक लाख रुपए का लकड़ी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बुधवार को बागडोगरा वन विभाग के कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी प्रखंड के मेरीव्यू टी गार्डेन इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर काफी मात्रा में शाल व सागवान की लकड़ी को जब्त किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि मेरीव्यू टी गार्डेन इलाके में चोरी की लकड़ी होने की सूचना मिली थी ।

इसी सूचना के आधार पर उक्त इलाके में वनकर्मी द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान के तहत करीब 100 वर्ग फुट शाल व सागवान की टिंबर जब्त किया गया । हालांकि , इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया जब्त किए गए लड़की की अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बागडोगरा वन विभाग ने छापेमारी अभियान चला कर एक लाख रुपए का लकड़ी किया जप्त

error: Content is protected !!