नक्सलबाड़ी :बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जयंती पर मंदिर की सफाई की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी भाजपा युवा मोर्चा की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर साफ -सफाई अभियान चलाया गया। इस संबंध में युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अन्नपूर्णा श्मशान कालीबाड़ी परिसर में साफ सफाई की गयी ।

साथ ही परिसर में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज भी किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि अगर हम अपने गांव को स्वच्छ तथा साफ रखेंगे तो बीमारी छू भी नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि घर का कूड़ा कचरा एक निश्चित स्थान पर फेंके और समय-समय पर उसको नियमानुसार नष्ट भी कर दें। जिससे हम भी स्वस्थ रहेंगे तथा हमारे आस-पास का माहौल भी स्वच्छ बना रहेगा और संक्रामक बीमारी भी नहीं फैल पाएगी। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार , महासचिव टीकाराम दहाल , राजू दास व किसान मोर्चा अध्यक्ष खरानंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जयंती पर मंदिर की सफाई की गई

error: Content is protected !!