नक्सलबाड़ी :सीटू व एआईकेएस ने भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर किसान संगठनों द्वारा 27 सितंबर को बुलाया गया है भारत बंद

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू ) व ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) की ओर से आगामी 27 सितंबर को भारत बंद के समर्थन और पारित कृषि बिल व डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर शनिवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली गयी। यह रैली नक्सलबाडी बाजार इलाका व विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के बाद खत्म किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर पेट्रोल 100 पार , मोदी जी धिक्कार और मोदी जी हटाओ देश बचाओ के जैसे केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए और लोगों को कृषि कानून की खामियां बतायी। लोगों को कहा कि यह कानून किसी भी तरह किसानों के हित में नहीं हैं।






इस संबंध में सीटू के जिलाध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि 27 सितंबर के किसान भारत बंद को सफल बनाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, व्यापारियों और कारोबारियों को अपने अपने कारोबार बंद रख कर किसानी आंदोलन का समर्थन करने का आह्वान भी किया। इसके साथ ही गौतम घोष ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ किसानों को धोखा दे रही है। कृषि बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा । उन्होंने कहा दिल्ली में हमारे कृषक भाई कृषि के तीन बिल को रद करने के मांग पर कर रहे हैं , उनके आंदोलन का समर्थन हमलोग भी कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के इस काले कानून का हमलोग विरोध कर रहे हैं। हमलोग भी कृषकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा जब तक काला कानून रद व पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी में कमी नहीं आ जाती , विरोध जारी रहेगा। वहीं ऑल इंडिया किसान सभा के जिला सचिव झरेन राय ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से एक भी काम ऐसा नहीं किया गया, जिससे लोगों को राहत प्राप्त होती। उन्होंने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है।


उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना काल में लोग त्रस्त हैं ।ऊपर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर सरकार जनता पर लगातार वार कर रही है। यह ठीक नहीं है। वहीं इस संबंध में सीटू नक्सलबाडी के विकास चक्रवर्ती ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर गरीबों को देने की बात करती है, जबकि दूसरी तरफ आम लोगों के लिए रसोई गैस की कीमतों में लगातार धीरे-धीरे बढ़ोतरी करके लोगों के साथ धोखा कर रही है।उन्होंने कहा केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लानी होगी नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। इस दिन रैली में गौतम घोष, विकास चक्रवर्ती , झरेन राय , राजू सरकार, दीपक तिर्की ,ओम प्रकाश छेत्री व तूफान मालिक सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :सीटू व एआईकेएस ने भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली

error: Content is protected !!