हम किसी से कम नहीं !नवादा की बेटी आरती का चयन एशिया अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए हुआ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

बिहार के नवादा की बेटी आरती कुमारी ने एक बार फिर कमाल किया है. वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से परचम लहराने के लिए तैयार है. आरती का चयन एशिया अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वो आगामी 18 से 19 सितंबर तक ताशकंद में होने वाले चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगी.

आरती के साथ-साथ मुजफ्फरपुर की सपना कुमारी का भी चयन हुआ है. एक साथ दो बिहारी खिलाड़ियों के चयन होने से पूरे रग्बी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। नवादा जिला निवासियों मे खास कर खेल जगत और खिलाडियों मे खुशी की लहर दौड़ गई है । वारसलीगंज मे आरती के परिवार मे खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जिला निवासी आरती को ताशकंद से रग्बी के साथ विजयी होकर लौटने की शुभकामना दे रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

हम किसी से कम नहीं !नवादा की बेटी आरती का चयन एशिया अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए हुआ

error: Content is protected !!