उत्तरप्रदेश :अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पीएम मोदी ने कहा यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे, किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था।

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ में ‘राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर जम कर निशाना साधते हुए कहा की पहले उत्तर प्रदेश में माफिया राज था लेकिन डबल इंजन की सरकार में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है, साथ ही उन्होने कहा की बेटियां घर से निकलती थी तो माता पिता चिंतित रहते थे ।

उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश में लोग घर छोड़ कर पलायन करने को मजबुर थे ।पीएम मोदी ने राज्य सरकार के कार्यों की जम कर तारीफ की और कहा की आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है।

उन्होने कहा ये तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है, जरूरी सुविधाएं मिलती हैं।आज यूपी डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है ।पीएम मोदी ने कहा यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे, किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था।




आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा एक दौर था जब यहां शासन-प्रशासन, गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था।पीएम ने कहा लेकिन अब वसूली करने वाले, माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं ।वहीं उन्होंने कहा कल तक जो अलीगढ़ तालों के जरिए घरों, दुकानों की रक्षा करता था, वो 21वीं सदी में हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने का काम करेगा।वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट के माध्यम से यूपी सरकार ने अलीगढ़ के तालों और हार्डवेयर को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है ।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ है, वो आधुनिक शिक्षा का एक बड़ा केंद्र तो बनेगा ही, साथ ही देश में रक्षा से जुड़ी पढ़ाई, रक्षा उत्पादन से जुड़ी तकनीक और मैनपावर बनाने वाला सेंटर भी बनेगा ।वहीं उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा निभाए गए महत्वपूर्ण भूमिका से भी उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया और कहा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी सिर्फ भारत की आजादी के लिए ही नहीं लड़े थे, बल्कि उन्होंने भारत के भविष्य के निर्माण की नींव में भी सक्रिय योगदान दिया था।पीएम ने कहा उन्होंने अपनी देश-विदेश की यात्राओं में मिले अनुभवों का उपयोग भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए किया था ।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्य बड़े नेता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

उत्तरप्रदेश :अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!