नवादा से फरार चल रहे दो दरोगा व एक जमादार के अग्रिम जमानत पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

अवैध उगाही व मारपीट के मामले में बुरी तरह फंसे नारदीगंज थाना के दरोगा रामकृपाल यादव व मदन प्रसाद सिंह तथा जमादार बड़े लाल यादव के अग्रिम जमानत आवेदन पर तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी के न्यायालय में सुनवाई हुई ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान आरोपियों की ओर से उपस्थित हुए अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि पुलिस पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है ।

कांड के सूचक अजीत कुमार उर्फ गुड्डू नारदीगंज थाना कांड संख्या 175 और 120 के आरोपित हैं ।उन्होंने पुलिस बल पर हमला किया था ।जिस घटना में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे ,बचने के लिए एक छोटी प्राथमिकी दर्ज कराई है ।पुलिस पदाधिकारी को निर्दोष बताते हुए अग्रिम जमानत दिए जाने की अपील की गई। वही अपर लोक अभियोजक दीपक कुमार ने बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए न्यायालय को बताया कि तीनों पुलिसकर्मी ने वर्दी का दुरुपयोग किया तब के प्रभारी थाना अध्यक्ष रहे रामकृपाल यादव ने अजीत कुमार उर्फ गुड्डू की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं किया ।

उच्च न्यायालय को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पारित करना पड़ा ।अनुसंधान की जिम्मेवारी सीआईडी को सौंपी गई कांड में संलिप्त पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से सूचक की पिटाई किया। न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के आदेश पर अजीत कुमार के चिकित्सीय जांच में उनके शरीर पर कुल 13 जख्म पाए गए जो आरोपितों की बर्बरता का सूचक है ।

इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में भी जारी है उन्होंने अग्रिम जमानत आवेदन अस्वीकृत करने का निवेदन किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश को सुरक्षित रख लिया।

गौरतलब हो की पीड़ित अजित कुमार उर्फ गुड्डु की लिखित शिकायत पर भादवि की धारा 341/323/354/379/504/427 में दर्ज कांड के अभियुक्त नारदीगंज थाना के तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष राम कृपाल यादव अग्रिम जमानत का आवेदन संख्या- 1087/21 व पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार सिंह ने भी अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 1133/21 जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में दायर किया था। जिसके बाद अब तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सोमवार को सुनवाई की गई एवं मामले को सुरक्षित रखा गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

नवादा से फरार चल रहे दो दरोगा व एक जमादार के अग्रिम जमानत पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

error: Content is protected !!