नवादा:जिला राजद ने जिला परिषद के 22 सीटों पर जीत दर्ज करने का किया दावा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल ने नवादा जिला में होने वाले त्री स्तरीय पंचायत चुनाव में दल के समर्थक उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है ।इसी कड़ी में आज जिला राजद कार्यालय में गोविंदपुर कौवाकोल प्रखंडों के पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक आयोजित की गई ।बैठक में जिला राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव के अलावे नवादा के विधायक श्रीमती विभा देवी और गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान उपस्थित थे ।दोनों विधायक ने कौवाकोल और गोविंदपुर प्रखंड से जिला परिषद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कार्यकर्ताओं की बैठक में किया।

नवादा से राजद विधायक श्रीमती विभा देवी और मोहम्मद कामरान ने कार्यकर्ताओं के बैठकों के उपरांत कौवाकोल पूर्वी भाग से कैलाश यादव और पश्चिमी भाग से जिला परिषद के लिए सत्येंद्र सिंह और गोविंदपुर के जिला परिषद सीट से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी के नामों का घोषणा की है ।

दोनों विधायक ने कहा कि ईमानदार कार्यकर्ताओं का काम करने वाला अधिकारियों की दलाली ना करने और विकास कार्यों में कमीशन ना लेने वाले उम्मीदवारों को लोग अपना महत्वपूर्ण वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प दोहराया।

मौके पर बोलते हुए मोहम्मद कामरान ने कहा कि अब तक जितने भी प्रतिनिधि हुए सभी अधिकारियों के दलाल और विकास कार्यों में 40% कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया, उन्होंने घोषणा किया के आज घोषित उम्मीदवार जनता के लिए काम करेंगे क्योंकि जनता ही असली अधिकारी और मालिक है यह लोग कमीशन खोरी भी नहीं करेंगे ,जिससे ढेर सारे पैस बचेंगे जिसे विकास कार्यों में लाएंगे जिससे विकास कार्य और अच्छे ढंग से होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

[the_ad id="71031"]

नवादा:जिला राजद ने जिला परिषद के 22 सीटों पर जीत दर्ज करने का किया दावा

error: Content is protected !!