नक्सलबाड़ी :दोहरी नागरिकता के आरोप में एसएसबी ने एक युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने नेपाल से आए एक व्यक्ति को दोहरी नागरिकता रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल कटवाल उम्र 35है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत -नेपाल सीमा पानीटंकी में एसएसबी बीआईटी कर्मियों ने नेपाल से आये एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से भारतीय आधार कार्ड व नेपाल का नागरिकता बरामद हुआ।जिसके बाद बीआईटी कर्मियों ने उस व्यक्ति को भारतीय व नेपाल की पहचान पत्र रखने के आरोप में अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :दोहरी नागरिकता के आरोप में एसएसबी ने एक युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!