Tokyo : भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड ,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

Desk /newslemonchoose

भारत के लाल ने इतिहास रच दिया है। जेवलिन थ्रो में  नीरज चोपरा ने गोल्ड मैडल जीत कर देश की झोली में डाल दिया । देश के नागरिकों में खुशी का माहौल है। टोक्यो ओलंपिक का आज आखिरी दिन है, और जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होनें पदक पर निशाना पक्का करते हुए देश को गौरवान्वित किया । नीरज पहले राउंड में 87.3 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर टॉप पर रहे। दूसरे प्रयास में उन्होनें 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंक दिया । इस प्रकार से वो दोनों ही राउंड में वह टॉप पर रहे।






देश को ओलंपिक में गोल्ड का इंतजार था ,जिसे नीरज चोपड़ा ने दूर कर दिया ।हरियाणा पानीपत के पास ही खांद्रा गांव के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को जश्न मानने का मौका दिया है । उनकी जीत के बाद राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उन्हें बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। आपसे हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई! उनकी इस जीत के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और लिखा कि टोक्यो में आज नीरज कुमार ने इतिहास रच दिया है । हवाई खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर मैं नीरज चोपड़ा को 135 करोड़ भारतीयों की तरफ़ से बधाई देता हूं। वे आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

Tokyo : भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड ,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

error: Content is protected !!