किशनगंज : ठाकुरगंज के घस्सीकुरा में सामाजिक संस्था द्वारा राहत सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को इमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन एंव फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी के सौजन्य से दुधओंटी एंव भोगडावर पंचायत के 46 प्रवासी श्रमिकों एवं दिव्यंगो के बीच मदरसा अनवारुल अलुम फैजुल गुरबा खानका घस्सीकुरा के परिसर में मदरसा के प्रधान शिक्षक मोलाना हबीबुर्हमान नूरी एंव कई प्रमुख लोंगो के उपस्थित में सूखा राशन किट एवं स्वच्छता किट का वितरण किया गया है।






वितरण समारोह में राहत के तौर पर में 25 किलो चावल, 5 किलो गेहूं का आटा, 1 पैकेट सोयाबीन, 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, सैनिटरी पैड, बिस्किट , हैंड सैनिटाइज़र दिया गया ।वहीं राहत सामग्री मिलने पर गरीब असहाय लोगों ने संस्था के प्रती आभार प्रकट किया। इस मौके पर मोलाना हबीबुर्हमान नूरी ,हाफिज मेराज हुसैन सोसाइटी के कार्डीनेटेर सुभाष दास, शैलेस मुर्मू ,प्रकाश दास ,माहेनुर बेगम, प्रीति कुमारी ,रिफा सोरेन, सहित कई लोग मोजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : ठाकुरगंज के घस्सीकुरा में सामाजिक संस्था द्वारा राहत सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!