Tokyo :रवि दहिया ने कुश्ती में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर मेडल किया पक्का

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खेल /डेस्क

भारतीय रेसलर रवि दहिया ने आज भारत के लिए ओलंपिक में एक और मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में  सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।बता दे की चौथी वरीयता प्राप्त दहिया एक समय 2-9 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की।






सुशील कुमार के बाद वो कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। रवि कुमार के अलावा मीरबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में अभी तक मेडल जीता है।रवि दहिया एवं लवलिना की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , किरेन रीजेजू,सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़े :




Tokyo :रवि दहिया ने कुश्ती में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर मेडल किया पक्का

error: Content is protected !!