किशनगंज :पुलिस को मिली बड़ी सफलता । रामपुर चेक पोस्ट में वाहन जांच के दौरान 450 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /संवादाता 

किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रामपुर चेक पोस्ट के पास से आज भारी मात्रा में शराब जप्त किया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीकअप वेन पर लदा कुल 450 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।मालूम हो कि वाहन संख्या बीआर11एस0762 से शराब लाया जा रहा था।जिसमे वाहन में 50 कार्टून शराब लोड था।बता दे की शराब को नमक की बोरी में छिपा कर रखा गया था। शराब लदे जब्त वाहन को थाना लाया गया है।






वहीं वाहन रोकने के बाद वाहन चालक चेकिंग देख दूर में ही वाहन रोककर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को पहले तो लगा की उसमे नमक की बोरी है। लेकिन जैसे ही नमक की बोरी को उल्टाया गया। इसके बाद बोरी के निचे शराब का कार्टून देख पुलिस वालों के भी होश उड़ गयें।शराब को पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नमक की बोरी के नीचे ऐसे छिपा कर रखा गया था की किसी को भी लगे की इसमे नमक ही लदा हुआ है।शराब मिलने के बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया।जब्त शराब बंगाल के दालकोला से किशनगंज की ओर लाया जा रहा था। जिसे कही और खपाये जाने की योजना थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वाहन के चेचिस नम्बर से यह पता लगाया जा रहा है कि वाहन मालिक कौन है।शराब तस्कर हर दिन तस्करी के लिए नया नया तरीका इस्तेमाल कर रहे है ऐसे में पुलिस भी चौकन्ना हो गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :पुलिस को मिली बड़ी सफलता । रामपुर चेक पोस्ट में वाहन जांच के दौरान 450 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्त

error: Content is protected !!