दिल्ली :लद्दाख के विकास के लिए बुनियादी ढांचा विकास निगम के स्थापना को पीएम मोदी ने दी मंजूरी ,लद्दाख के विकास को मिलेगी गति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए एक एकीकृत बहुउद्देश्यीय बुनियादी ढांचा विकास निगम की स्थापना को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्रिमंडल ने निगम के लिए 1,44,200 रुपये – 2,18,200 रुपये के वेतनमान के साथ प्रबंध निदेशक का एक पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।

साथ ही निगम का अधिकृत शेयर कैपिटल 25 करोड़ रुपये होगा और आवर्ती व्यय लगभग 2.42 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा। यह एक नया प्रतिष्ठान है। वर्तमान में, नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के भीतर ऐसा कोई संगठन नहीं है।






निगम उद्योग, पर्यटन, परिवहन और स्थानीय तथा हस्तशिल्प के उत्पादों के विपणन के लिए काम करेगा। लद्दाख में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निगम मुख्य निर्माण एजेंसी के रूप में भी काम करेगा।जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि निगम की स्थापना से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का समावेशी और एकीकृत विकास होगा। इसके बदले में, यह पूरे क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश की आबादी के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करेगा।वहीं कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का कैबिनेट का फैसला लद्दाख का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा और वहां के गतिशील युवाओं को कई अवसर प्रदान करेगा। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :लद्दाख के विकास के लिए बुनियादी ढांचा विकास निगम के स्थापना को पीएम मोदी ने दी मंजूरी ,लद्दाख के विकास को मिलेगी गति

error: Content is protected !!