बिहार :राज्य में कक्षा 6 से ऊपर के बच्चो के लिए जल्द ही खुलेंगे स्कूल ,शिक्षा विभाग कर रहा है तैयारी ,शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में जल्द ही स्कूल खुल सकते है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो सूबे में छठी और ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल जाएगी । शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मिडिल और हाई स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारी की क्या योजना है।मालूम हो कि आज 
शिक्षा मंत्री द्वारा ‘ई-संबंधन’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया ।जिसमें वर्ग 1 से 8 तक के निजी स्कूल,बिहार शिक्षा विभाग से प्रस्विकृति एवं NOC के लिए पोर्टल पर आवेदन करे सकेंगे ।वहीं राइट-टू-एडुकेशन के द्वारा निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के नामंकन की भी इस पोर्टल से जानकारी मिलेगी।






पोर्टल का उद्घाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार कोविड महामारी के हालात की समीक्षा करेगी। अगर परिस्थितियां नियंत्रण में लगती हैं तो 06 अगस्त के बाद मिडिल और हाई स्कूल खोले जाएंगे। यानी क्लास 6 और ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू कर दी जाएंगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी अपील की है कि स्कूल खोले जाएं। इससे हम भी प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकाल के लिए स्कूल बंद नहीं रखे जा सकते। इससे हमारे बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।


उन्होंने कहा कि राज्य में प्लस टू स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने को लेकर भी सरकार हालात की समीक्षा कर रही है। इसके अलावा राज्य का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और उससे होने वाले खतरे पर नज़र रख रही है। ऐसे में स्कूल 6 अगस्त के बाद खोले जाने पर अंतिम फैसला जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में लिया जाएगा।बता दे की कोरोना काल में विद्यालयों के बंद होने से शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :राज्य में कक्षा 6 से ऊपर के बच्चो के लिए जल्द ही खुलेंगे स्कूल ,शिक्षा विभाग कर रहा है तैयारी ,शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

error: Content is protected !!