दिल्ली : विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा,राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

मॉनसन सत्र के दौरान आज लोकसभा एवं राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला.मालूम हो कि दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जासूसी कांंड पर सरकार का पक्ष रखने आए. उनके संबोधन के चंद मिनटों के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित है । विपक्षी सांसद द्वारा फोन टैपिंग, नए कृषि कानूनों सहित ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर आज दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया गया ।






विपक्षी सांसदों द्वारा फोन टैपिंग को लेकर किए गए हंगामे के बीच संचार मंत्री ने अपने बयान में कहा कि सभी संबंधित पक्षों ने पहले ही जारी रिपोर्ट का खंडन कर दिया है. मैं सभी सदस्यों से विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने का अनुरोध करता हूं. वहीं दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जासूसी कांंड पर सरकार का पक्ष रखने आए. उनके संबोधन के चंद मिनटों के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई । बता दें कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने के पहले ही दिन से विपक्षी पार्टियों के द्वारा संसद में लगातार हंगामा किया जा रहा है । जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ रही है ।लोकसभा अध्यक्ष के बार-बार आग्रह करने के बावजूद विपक्षी दलों के सांसद संसद की कार्रवाई को सुचारू रूप से नहीं चलने दे रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली : विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा,राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

error: Content is protected !!