किशनगंज :सांसद डॉ जावेद ने सखुआडाली पंचायत में महानंदा नदी से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /रोहित अग्रवाल

किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत सखुआडाली पंचायत के हारोभिट्टा गाँव का निरीक्षण किया।हारोभिट्टा गाँव में महानंदा व चेंगा नदी के कारण हों रहें कटाव का जायजा लिया ।लगातार महानन्दा नदी का जलस्तर बढ़ता घटता रहता है। जिसके कारण हारोभिट्टा गाँव के कब्रिस्तान का कटाव भी हों रहा है। सांसद डॉ0 मो0 जावेद आजाद ने चेंगा नदी का भी जायजा लिया। साथ ही साथ चेंगा नदी सड़क के पूर्वी ओर लगातार हो रही बारिश से हो रहे रेन कट से काफी समस्या हो सकता है, इसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के लिए पदाधिकारी को सूचना दे दिया जाएगा।






सखुआडाली पंचायत में महानंदा व चेंगानदी के प्रकोप से दधिगच्छ, हारोभिट्टा, बेकाबाड़ी, नींबूभिट्टा एवं कटहलडांगी गांव के लोगों को प्रत्येक वर्ष कटाव की मार झेलनी पड़ती है। साथ ही साथ किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद होते है। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से हों रहें कटाव को रोकने को लेकर जल्द कटावरोधी कार्य की मांग की।






महानंदा नदी का पानी जिस तरह कटाव कर रही है उसमें आबादी व कृषि योग्य भूमि का कटने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वर्षो से हो रहे कटाव के कारण कई एकड़ भूमि कटाव की भेंट चढ़ चुकी है। इस दौरान ग्रामीणों ने ठोस कटावरोधी कार्य कराने की अपील की है।सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द चेंगा नदी के पूर्वी भाग में हो रहे कटाव का कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ बाढ़ के पानी से कब्रिस्तान की हो रही छतिग्रस्त एवं बाढ़ पर लगातार नियंत्रण कार्य किया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :सांसद डॉ जावेद ने सखुआडाली पंचायत में महानंदा नदी से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!