उत्तरप्रदेश के बाद कोलकाता एटीएस ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार,जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े है गिरफ्तार आतंकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

कोलकाता पुलिस की STF ने आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आतंकियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए, सभी गिरफ्तार आतंकी बांग्लादेशी नागरिक हैं।सूत्रों के मुताबिक इनका सीधा कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से है। STF के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वी सोलोमन नेसा कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि तीनों सक्रिय आतंकी हैं, इनके पास से मोबाइल फोन, डायरी समेत इस्लामी कट्टरवाद से संबंधित नोट्स और किताबें भी बरामद हुई हैं। 






उन्होंने बताया कि इनकी डायरी में जेएमबी आतंकियों के नाम और नंबर मिले हैं। गौरतलब हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी इलाके में यूपी पुलिस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था । वही अब कोलकाता से इन तीन आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसारगिरफ्तार आतंकी नाजी-उर-रहमान,  शेख शब्बीर पहले मुर्शिदाबाद में रह रहे थे और हाल ही में कोलकाता में शिफ्ट हुए थे।  पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और तीनों को धर दबोचा। 






पुलिस को आशंका है कि कोलकाता में आतंकियों की भर्ती, प्रशिक्षण और फंडरेजिंग का काम तीनों कर रहे थे। ये लोग सोशल मीडिया के जरिए भी युवाओं को आतंकवाद से जोड़ने का काम करते थे।  इनके सोशल मीडिया अकांउट भी पुलिस टटोल रही है। लखनऊ एवं कोलकाता में हुई गिरफ्तारी के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।उत्तर प्रदेश के सभी शहरों हर आने जाने वालों की जांच की का रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तरप्रदेश के बाद कोलकाता एटीएस ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार,जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े है गिरफ्तार आतंकी

error: Content is protected !!