खोरीबाड़ी :जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग एक-दूसरे के पास जाने से कतरा रहे हैं। वहीं विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेता लोगों के पास जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस संबंध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बसफोर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है।






ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें और सरकार का यह लॉकडाउन का फैसला भी सही साबित हुआ । राज्य में कोरोना की चेन धीमी गति से टूट भी रही है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके व बेसहारा लोगों को खाद्यान्न की भारी समस्या उत्तपन हो गयी। उन्होंने कहा आज आयोजित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों के तहत चावल, आलू , सोयाबीन , नमक, तेल आदि प्रदान की गयी। इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बंगाल राज्य सचिव दिलीप कुमार मल्लिक, शहाबुद्दीन, नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बसफोर, स्थानीय सदस्य गौतम घोष, राधागोविंद घोष समेत अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




खोरीबाड़ी :जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!