किशनगंज :उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता ,151 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के दरभंगा के रहने वाले है दोनों युवक

सिलीगुड़ी से दरभंगा ले जाया जा रहा था शराब

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता के है ।उत्पाद विभाग की टीम ने एलआरपी चौक के पास शनिवार की शाम को एक कार से 151.875 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।वहीं जब्त शराब के साथ दरभंगा के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

दबोचे गए युवक अभिषेक कुमार क़ैदरबाद दरभंगा व संजीव कुमार आजम नगर दरभंगा का रहने वाला है।जब्त शराब हौंडा सिटी कार से ले जाया जा रहा था। जिसे बंगाल के सिलीगुड़ी से बहादुरगंज, कोचाधामन, अररिया के रास्ते दरभंगा ले जाया जा रहा था।कुल 225 बोतल शराब जब्त किया गया है।






उत्पाद टीम शनिवार को एलआरपी चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक हौंडा सिटी कार संख्या डब्ल्यूबी02यू2847वहां से गुजर रही थी। कार को रुकने को इशारा किया गया। कार चालक कार लेकर फरार होने की फिराक में था। कार के रुकने के बाद तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में बने बॉक्स में 151.875 लीटर शराब बरामद किया गया। 750 एमएल का 180 बोतल व 375 एमएल का 45 बोतल शराब था।इसके बाद दोनो को पकड़ लिया गया।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक राम विनय सिंह,अजय कुमार, अमरजीत कुमार, रणजीत साह, नीरज कुमार, संजय कुमार, अंकित कुमार, मनोरंजन कुमार सहित होमगार्ड ब सैप के जवान शामिल थें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता ,151 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!