किशनगंज : बढ़ती आबादी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, किशनगंज जिला के सदस्यों द्वारा आज जिला पदाधिकारी को देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जनसंख्या समाधान अधिनियम की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध माहेश्वरी ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या को लेकर पिछले 8 वर्षों से देश में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बेनर तले शांति पूर्ण तरीके से उक्त कानून लागू करने की मांग कर रही है,सभी नागरिकों के लिये अधिकतम दो बच्चों का कानून बना कर बढ़ती हुई आबादी पर रोक लगाई जाए ।






उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में सदस्यों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से गौतम पौदार जिला अध्यक्ष, सुबोध माहेश्वरी प्रदेश उपाध्यक्ष,योग गुरु रवि राज संयोजक, सुभाष साहा जिला उपाध्यक्ष, रविकांत सोशल मीडिया प्रभारी,राजीव केशरी युवा अध्यक्ष, फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : बढ़ती आबादी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!