किशनगंज :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, टेढ़ागाछ के कार्यकर्ताओं ने मांगो के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने आज जहां एक ओर देश के तीन सौ से अधिक जिला मुख्यालयों पर जाकर ज्ञापन सौंपा,वहीं प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ में प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम जनसंख्या समाधान विषयक ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय , वन्देमातरम के नारों के साथ जनसंख्या नियंत्रण विषयक नारे भी लगाए, जैसे जैसे बढ़ती आबादी है- देश की बर्बादी है, दो बच्चों का कानून- लागू करो, लागू करो, जन- जन की यही पुकार- दो बच्चे सुखी परिवार, समाधान का एक जुनून ,दो बच्चों का हो एक कानून।







ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले आठ वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्यों तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने, प्रदर्शन, पदयात्राओं, जागरूकता रैली, जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से दो बच्चों का कानून बनाकर लागू करने का मांग लगातार उठा रहा है।
फाउंडेशन के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि देश के कोरोना संकट से उबरने के बाद देशभर में जनसंख्या समाधान यात्रा आरम्भ होगी तथा देशभर के सभी राज्यों के लोगों को जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूक करके आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, पांडव कुमार ,महामंत्री राजीव कुमार, सचिव अमित कुमार सिंह, रवि कुमार दास(भाजपा मंडल अध्यक्ष), पूरन लाल हरिजन (प्रखंड संयोजक गायत्री परिवार), सीताराम पासवान, यमुना सिंह, गंगा प्रसाद मौके पर उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, टेढ़ागाछ के कार्यकर्ताओं ने मांगो के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!