खोरीबाड़ी :सर्पदंश से महिला की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शुक्रवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी। यह घटना भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित गगारुजोत इलाके की है। महिला की पहचान कामिनी राय (50) , गगारुजोत निवासी के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला खेतों में घास काटने गई थी और वहां उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया।इस घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने उक्त महिला को गंभीर हालत में खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी :सर्पदंश से महिला की मौत

error: Content is protected !!