किशनगंज: खारुदह के कटाव पीड़ितों की मदद करने पहुंचे जदयू नेता रियाज अहमद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गोगरिया कॉलोनी बस्ती के कटान पीड़ितों को रियाज अहमद ने उपलब्ध कराया राहत सामग्री किट


किशनगंज/रणविजय


ठाकुरगंज के पूर्व जदयू विधायक नौशाद आलम के काफी करीबी माने जाने वाले जदयू के वरिष्ठ नेता रेयाज अहमद ने शुक्रवार के दिन प्रखण्ड के खारुदह पंचायत अंतर्गत गोगरिया कॉलोनी बस्ती का दौरा कर क्रमशः मेंची और महानन्दा नदी के कटान से प्रभावित डेढ़ दर्जन परिवारों से रूबरू हुए।इस दौरान जदयू नेता रेयाज अहमद ने कटाव से पीड़ित 15 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।

रेयाज अहमद ने राहत सामग्री के तहत एक बोरी मुढ़ी,चावल,चुरा,गुड़, नमकीन,मोमबत्ती,सलाई एवम् पॉलीथिन सीट का वितरण कर सहायता किया है।कटाव पीड़ितों ने इस क्रम में बताया कि पिछले कई वर्षों से मेंची और कनकई नदी की धारा विकराल रूप धारण कर उनलोगों के घर आँगन को तबाह करते आ रही है। गोगरिया कॉलोनो बस्ती के लोगों की जिंदगी खानाबदोशों की तरह हो चुकी है ना उनके रहने के लिए अब मकान बचा है और ना खेतीबाड़ी के लिए जमीन।किसी तरह मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर गुजर बसर कर रहे हैं।पीड़ित नौरोज बेगम,नौमान आलम,सैयोद्दीन,हमशाद आदि ने कहा कि नदी के विकराल रूप ने उनके घर आँगन को तबाह कर दिया है।






उनके पुनर्वास को लेकर अंचल प्रशासन ने भरोसा दिया है किन्तु इसके लिए जल्द प्रयास करने की जरूरत है।नदी के कटान से पीड़ित हुए विस्थापित परिवारों के सदस्यों ने कहा है कि उनके गांव में स्थानीय मुखिया,समिति सदस्य,वार्ड सदस्य से लेकर जिला पार्षद प्रतिनिधि एवम् क्षेत्रीय विधायक तक का दौरा हो चूका है,लेकिन आश्वासन के अलावे किसी तरह का कोउ राहत सामग्री नही मिल सका है।जदयू नेता रेयाज अहमद ने कटाव पीड़ितों को भरोसा दिया है कि उन्हें न्याय दिलाने तक वे अंचल प्रशासन से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास को लेकर सम्पर्क स्थापित कर हरदम प्रयासरत रहेंगे।इस दौरान उनके साथ पूर्व वार्ड सदस्य मो खलील और जाकिर आलम व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: खारुदह के कटाव पीड़ितों की मदद करने पहुंचे जदयू नेता रियाज अहमद

error: Content is protected !!