दिल्ली :रेल मंत्री ने दिया बड़ा आदेश ,रेल मंत्रालय के कर्मी दो सिफ्ट में करेंगे अब काम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही बड़ा फैसला लिया है । कार्यभार संभालने के  बाद रेल मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्रालय के एडीजी, पीआर, डीजे नारायण द्वारा मीडिया को बताया गया कि ये आदेश सिर्फ एमआर सेल (मंत्री कार्यालय) के लिए जारी किया गया है न कि प्राइवेट या रेलवे स्टाफ के लिए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने निर्देश दिया है कि उनके ऑफिस से जुड़े सभी दफ्तर और कर्मचारी जल्द दो शिफ्ट यानी 7:00 बजे से 16:00 बजे और 15:00 बजे से 12:00 बजे तक काम करेंगे।






 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का एक प्रमुख हिस्सा है और उन्होंने वादा किया कि वो इस दृष्टि को वास्तविकता बनाने के लिए काम करेंगे। वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए उनका (प्रधानमंत्री मोदी का) विजन लोगों के जीवन को बदलना है, ताकि आम आदमी, किसान, गरीब सभी को रेलवे का लाभ मिले। एक पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री, संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नियुक्त किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :रेल मंत्री ने दिया बड़ा आदेश ,रेल मंत्रालय के कर्मी दो सिफ्ट में करेंगे अब काम

error: Content is protected !!