बंगाल :नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के द्वारा खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

मंगलवार को नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी प्रखंड के गोसाईपुर, उपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा के होम आइसोलेशन में रह रहे 30 बेसहारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाद्य सामग्री प्रदान किया गया।






उन्होंने बताया खाद्य सामग्रियों के तहत 5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल, 1 किलो आलू, 250 ग्राम तेल, 1 किलो नमक, एक सौ ग्राम सोयाबीन, 1 पैकेट बिस्किट और एक साबुन प्रदान किया गया।इस मौके पर नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत दास , सचिव कौशिक आचार्य , देवप्रसाद भौमिक, नरेंद्र प्रसाद व कृष्ण दास सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बंगाल :नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के द्वारा खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!