दिल्ली :कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरुआत से ही भारत अनुभव और संसाधनों को साझा करने के प्रति संकल्पित रहा -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए महामारी के खिलाफ सभी देशों को एक होकर कार्य करने की बात कही ।पीएम मोदी ने कहा 
कोरोना संक्रमण से जितने भी देशों में लोगों की मृत्यु हुई हैं, मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।पीएम मोदी ने कहा कोई भी राष्ट्र कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन वह इस तरह की महामारी का सामना अकेले नहीं कर सकता है ।पीएम मोदी ने कहा कोरोना संक्रमण से उभरने के लिए वैक्सीनेशन एक उम्मीद है। हमने शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा है।






उन्होंने कहा हम सभी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा ।गौरतलब है कि कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और युगांडा सहित 50 से अधिक देशों ने CoWin प्लेटफॉर्म को अपनाने में रुचि दिखाई है। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के विभिन्न स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने भाग लिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ टेक्नोलॉजी हमारा अभिन्न हिस्सा है. सौभाग्य की बात है कि सॉफ्टवेयर एक ऐसा एरिया है जिसमें कोई बाधा नहीं है. इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप को ओपन सोर्स बना दिया।






प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है. इस महामारी ने कई लोगों को इस दर्शन के मौलिक सत्य का एहसास कराया है. इसलिए, कोविड वैक्सैनेशन के लिए हमारा प्रौद्योगिकी मंच- जिसे हम CoWin कहते हैं, उसे ओपन सोर्स बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरुआत से ही भारत अनुभव और संसाधनों को साझा करने के प्रति संकल्पित रहा -पीएम मोदी

error: Content is protected !!