बिहार : सीतामढ़ी में बाढ़ से हालात बिगड़े ,कई गांव टापू में तब्दील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीतामढ़ी : मूसलाधार बारिश के चलते जिले की सभी नदियां अब खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। बागमती नदी ढेंग, सोनाखान, डूबाघाट, चंदौली व कटौझा में खतरे के निशान से उपर बह रही है। सोनबरसा की झीम नदी का भी यहीं हाल है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह पानी थोड़ा नीचे आया है। अधवारा नदी पुपरी में खतरे से उपर है और इसका पानी लगातार बढ़ रहा है। लालबकेया नदी गुआबाड़ी में 0.2 मीटर उपर बह रही है। शाम में नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है।






नदियों में उफान से आसपास के गांवों के लोग दहशत में आ गए हैं।कई गांव टापू में बदल गए हैं। इलाकों में लोग पलायन को विवश हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिले में हो रहे भारी बारिश एवं नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम सुनील कुमार यादव ने सभी अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश है। तटबंधों की निगरानी एवं रेनकट पर नजर रखने काे कहा है। जिलेवासियो से भी सावधानी बरतने की उन्होंने अपील की है। वज्रपात से बचाव हेतु जानकारी के लिए अफसरों से कहा है कि वे लोगों को जागरूक करते रहें।







समस्याओं का समाधान न हुआ तो अगले सप्ताह मुखिया सौपेंगे पंचायतों की चाबी

मैनाटांड मुख्य सड़क पर पानी, आवागमन बाधित
प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली ओरिया, सिकटा, करताहां, माजर, सदभांवका व धूंतहा नदियों का जलस्तर कम होने का नाम नही ले रहा है। उधर सिकरहना भी कहर बरपाने से बाज नही आ रही। सिकरहना का पानी बेतिया मैनाटांड व सिकटा मुख्य मार्ग के गोपालपुर गांव से टेंगरहिया व बकुलहर पेट्रोल पम्प से एक किलोमीटर दक्षिण तक सड़क पर करीब चार फुट पानी काफी तेज रफ्तार से बह रहा है। जिससे जिला मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। गौचरी हनुमान चौक से गांव में जाने वाली सड़क पर पांच फीट, सडकियाटोला के पास करीब चार फीट, बर्दही लचका पर चार फीट बाढ का पानी बह रहा है। पुरैना पंचायत के सभी गांव, सरगटिया के मगलहिया, सुन्दरगांवा, बिरइठ, जगन्नाथपुर के मैनपुर, जमुनिया, डेरूटोला,गौचरी पंचायत व धनकुटवा पंचायत के सभी गांव बाढ से घिर गयें है। एक दूसरे गांव से सड़क सम्पर्क टूट गया है। उधर प्रखंड के पूर्वी पंचायत मसवास, सुगहाभवानीपुर, कठियामठिया पंचायतों में सिकटा, सदभांवका व धूतहां नदी का दबाव बढ गया है। सिकटा प्रखंड कार्यालय से पूरब धरँमपुर व सिकटा गांव के बीच सड़क पर चार फीट पानी होने से आवागमन बाधित हो गया है। धनकुटवा मध्य विद्यालय के पास पांच फीट, धनकुटवा पंचायत के दक्षिणी टोला व नरकटिया चारों तरफ से करताहां, पंडई व सिकरहना के पानी से टापू में बदल गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

बिहार : सीतामढ़ी में बाढ़ से हालात बिगड़े ,कई गांव टापू में तब्दील

error: Content is protected !!