बिहारशरीफ :होटल के कमरे से मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस, होटल के कर्मचारी फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /बिहारशरीफ

बिहारशरीफ के एक होटल से युवक की लाश मिलने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि बिहारशरीफ के अंबेर चौक पर स्थित कमला होटल में एक युवक की लाश मिली है। जिसके बाद बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान कर ली गई है ।बिहार थाना पुलिस के होटल में पहुंचते ही कमला होटल के सभी कर्मचारी फरार हो गए ।






फिर पुलिस ने पहले कमरे की खिड़की को बाहर से खोला तो देखा की युवक का शव बेड पर पड़ा था।मृतक की पहचान 26 साल के सूरज कुमार के रूप में हुई है । वो बिहारशरीफ के अंबेर मोहल्ले का ही रहने वाला था । बताया जा रहा है कि वो अंबेर मोहल्ले के महारानी गली में रहता था और उसके पिता का नाम अरविंद प्रसाद है ।बताया जा रहा है कि सूरज ने कल रात ही होटल का कमरा बुक किया था और रात में होटल के कमरे में ही रुका था। जहां आज सुबह उसकी लाश मिली है ।


बताया जा रहा है कि सूरज की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के बाद पति पत्नी में किसी बात को लेकर नोंक झोंक हुई थी। जिसके बाद वो घर से बाहर निकल गया और होटल का कमरा बुक कर रात में वहीं रुका था।बिहार थाना पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का केस बता रही है । बताया जा रहा है कि सूरज ने जहर खाकर खुदकुशी की है। हालांकि इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।






होटल के बाहर भारी भीड़कमला होटल अंबेर मोड़ पर स्थित है और युवक भी अंबेर मोहल्ले का रहने वाला है। ऐसे में जैसे ही सूरज के लाश मिलने की खबर मिली। होटल के बाहर मोहल्लेवालों की भारी भीड़ जुट गई। परिवार वाले भी होटल के बाहर जमा हो गए हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहारशरीफ :होटल के कमरे से मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस, होटल के कर्मचारी फरार

error: Content is protected !!