बंगाल :विधायक दुर्गा मुर्मु ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्या,निदान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

फासीदेवा -खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मु ने थानझोड़ा चाय बागान समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को बिजली और पानी से संबधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सुनी । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गा मुर्मु ने कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर बोहिचक बताएं आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है।






उन्होंने कहा कि जरूरत है हमसब साथ मिलकर गांव के विकास में लकीर खींचे। इसके बाद उन्होंने थानझोड़ा चाय बागान में एक बैठक कर चाय श्रमिकों की समस्या भी सुनी और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस संबंध में विधायक दुर्गा मुर्मु ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार चाय बागानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। चाय उद्योग से मालिक पक्ष को काफी मुनाफा हो रहा है। इसके बावजूद चाय श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।






उन्होंने कहा मालिक पक्ष व सरकार की उपेक्षा के चलते बागान में कार्यरत श्रमिकों की अवस्था दिन व दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा सभी मजदूरों द्वारा अतिरिक्त पत्ती तोड़ने पर उन्हें दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से अतिरिक्त पैसा व जमीन का पट्टा दिए जाने की विधानसभा में आवाज़ उठाएगा जायेगा। इसके साथ उन्होंने कहा चाय बागान के श्रमिक की दैनिक न्यूनतम आय 350 रूपये किये जायेंगे । आगे उन्होंने कहा यहां चाय श्रमिक विगत काफी वर्षों से चाय बागानों में काम कर रहे हैं अबतक उन चाय श्रमिकों को रहने के लिए अपना जमीन नहीं है। वहीं कुछ वर्षों से आये घुसपैठियों को रहने के लिए राज्य सरकार ने जमीन का पट्टा दे दिया है और चाय श्रमिकों के साथ सौतेला की तरह व्यवहार किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :विधायक दुर्गा मुर्मु ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्या,निदान का दिया भरोसा

error: Content is protected !!