किशनगंज :टेढ़ागाछ के लाल ने कर दिखाया कमाल,सार्जेंट पद पर चयनित हुए हिटलर कुमार पाठक ,क्षेत्र में खुशी की लहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

सच हीं कहा है, कि प्रतिभा रूकती नहीं निरंतर आगे बढ़ती हीं जाती है ,और मंजिल उनके लिए खड़ी रहती है ,बसर्ते कि मन में लगन और दिल में कुछ करने का जज्बा हो, ऐसा हीं एक उदाहरण किशनगंज जिले का हिटलर पाठक का है। सुदूरवर्ती प्रखंड टेढ़ागाछ ,के हिटलर कुमार पाठक ने सच कर दिखाया है। जिसने खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत के बल पर सार्जेंट पद पर बहाल होकर टेढ़ागाछ प्रखंड का नाम रोशन किया है। इन्होंने बिहार के दरोगा बहाली में बाजी मार कर क्षेत्र का नाम रोशन कर मिशाल कायम किया है।

उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ का पहला छात्र पुलिस विभाग के सार्जेंट पद पर चयनित होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। हिटलर कुमार पाठक टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत वार्ड नंबर 11 फुलवरिया बाजार के रहने वाले किसान के बेटे हैं। छोटे किसान परिवार में इनका जन्म हुआ और खेती बाड़ी में इनका परिवार लगा रहा,साथ में छोटा मोटा व्यवसाय इनके जीवकोपार्जन का सहारा था। जो जमीन था, वह रेतुआ नदी के गर्भ में समा चुका है।इन विषम परिस्थितियों में भी अपने बुलंद हौंसलों की वजह से लागातार अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।






वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के पद पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित है। पूर्व में 2009 से 2013 तक छत्तीसगढ़ में पुलिस पद पर तैनात रहे। अब अपने कड़ी मेहनत व लगन से बिहार दरोगा बहाली में सार्जेंट पद पर चयनित होकर टेढ़ागाछ प्रखंड का नाम रोशन किया है ।अब बिहार दरोगा बहाली में दरोगा सार्जेंट पद पर 17/06/2021 को प्रकाशित फाईनल मेरिट लिस्ट में उनका नाम का चयन हुआ है। जिससे उनके पिता बृजमोहन पाठक, माता सिध्दी पाठक, दादा देवमुनि पाठक, पत्नी अर्पिता पाठक, भाई शिवम पाठक, दिपांशु पाठक, बहन वंदना पांडे, श्वेता पाठक व उनकेे दोस्त, रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। इस खुशी के मौके पर परिवार के लोगों ने आपस में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

हिटलर पाठक ने बातचीत में बताया कि मेरी शुरुआती पढ़ाई गांव से हुई, मैट्रिक टेढ़ागाछ हाई स्कूल से किया और स्नातक पटना यूनिवर्सिटी से किया, मैंने इसकी तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली, मैंने सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया है और प्रथम बार दरोगा बहाली का फॉर्म भरा और परीक्षा पास की ,आगे मैं बीपीएससी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता हूं, और अपने क्षेत्र और अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहता हूं , इसके लिए पढ़ाई व तैयारी नौकरी के साथ जारी रखने का विचार है। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा, पत्नी, पुत्री, मित्र, स्वजन को देता हूं, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया। मैं अपने क्षेत्र के भावी छात्रों से अनुरोध करना चाहता हूं कि पढ़ाई के लिए हौसला को बुलंद रखना सबसे जरूरी है, और ऊर्जावान व्यक्तियों के जीवनी को पढ़ने की आदत डालें, और पॉजिटिव रहने के लिए यूट्यूब में कुछ अच्छे वीडियों है, उनका सहारा बीच-बीच में लेते रहें, और खुद से तैयारी करें। आप अवश्य कामयाब होंगे, और जहां तक मैं पहुंचा हूं, उससे भी आगे आप सभी स्थान प्राप्त कर सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :टेढ़ागाछ के लाल ने कर दिखाया कमाल,सार्जेंट पद पर चयनित हुए हिटलर कुमार पाठक ,क्षेत्र में खुशी की लहर

error: Content is protected !!