किशनगंज :आपराधिक छवि वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रमीणों ने एसपी को सौंपा आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सदर थाना क्षेत्र के दौला पंचायत के सागवानबारी गांव में अमन चैन का माहौल रहे इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल एसपी से मिला। ग्रामीणों ने एसपी कुमार आशीष को एक आवेदन सौंपा। गांव के हबीबुर्रहमान के नेतृत्व में शिष्टमंडल एसपी से मिला। दिए गए आवेदन के अनुसार यहां के लोग शांतिप्रिय और न्याय को मानने वाले हैं। लेकिन गांव के कुछ लोग गांव का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं।जिसमे गांव का शाहजमाल, अबू शमा, आजाद, मुखलेसुर, अताबुल, अनवर, अब्दुल्ला किसी घटना को अंजाम देकर हमारे गांव में ही शरण लेते हैं। हाल के दिनों में मकई लदा ट्रैक्टर को लूट कर इसी गांव में छिपाया गया था।






इनकी संलिप्तता भी घटनाओं में है। इनमे कुछ के विरुद्ध बंगाल में भी मामले दर्ज हैं।गांव के लोग जब समझाने का प्रयाश करते हैं उल्टे उन्हें ही धमकी देकर अपराध की घटना में फंसाने की धमकी देते हैं।उनपर समझाने का कोई असर नहीं पड़ता है। हम सभी गांव के लोग पूरी तरह से शान्ति चाहते है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी तभी लोग सुरक्षित रह सकेंगे।आवेदन सौंपने आये हबीबुर्रहमान ने कहा कि सागवानबारी गांव के ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए है। सभी गांव में अमन और शांति चाहते हैं।लेकिन ऐसे लोग गांव के लोगों को डराना चाहते है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम सभी ग्रामीण इनका विरोध करते हैं।वही एसपी कुमार आशीष ने कहा कि आवेदन मिला है उसकी जांच की करवायी जा रही है। आपराधिक प्रवृत्ति के जो भी लोग हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आवेदन देने वाले ग्रमीणों में सिताबुद्दीन,उमर अली,हबीबुर रहमान,अबु तलहा,अब्दुल सुभान,सैयद हुसैन, मुबारक हुसैन, इस्माइल,अबूतलाहा,बदरू जामा, अब्दुर रसीद,अब्दुल रज़्ज़ाक़, मानिरूल इस्लाम,तजीबुर रहमान,सफीकुल आलम,मोजिबुर रहमान,रेजबुल हक,अजमल हुसैन,अकबर अली आदि शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :आपराधिक छवि वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रमीणों ने एसपी को सौंपा आवेदन

error: Content is protected !!