किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्माणाधीन जिला परिवहन कार्यालय सहित अन्य भवनों का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा निर्माणाधीन जिला परिवहन कार्यालय और निर्माणाधीन उत्पाद व मद्य निषेध कार्यालय भवन पहुंच पथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में भवन का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने,आसपास अतिक्रमण नहीं लगने देने,पार्किंग की सुनियोजित व्यवस्था कराने, मंडल कारा तक के रास्ते में नो पार्किंग का बोर्ड लगाने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा तक आवागमन पथ मरम्मती समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।






बता दे की जिला परिवहन कार्यालय भवन निर्माण कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है।आवागमन पथ निर्माण कार्य किया जा रहा है,जो जेल के मुख्य मार्ग तक किया जाना है, ताकि कैदियों को पेशी के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्या उत्पन्न न हो।निर्माणाधीन मद्य निषेध कार्यालय भवन तक सड़क मरम्मती करवाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया।मौके पर डीटीओ,भवन निर्माण के अभियंता,नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्माणाधीन जिला परिवहन कार्यालय सहित अन्य भवनों का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!