सोशल मीडिया :ट्विटर ने संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत सहित आरएसएस के कई वरिष्ट नेताओं के अकाउंट से हटाया ब्लू टीक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटा दिया है ।बता दे कि इससे पहले ट्विटर ने उप राष्ट्रपति श्री एम. वैंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटा दिया था जिसके बाद देश भर में कड़ी आपत्ति जताई गई थी ।जिसके बाद ट्विटर ने 2 घंटो के बाद उनके अकाउंट को पुनः वेरिफाइड करके ब्लू टीक को रिस्टोर कर दिया था ।लेकिन अब ट्विटर ने श्री भागवत सहित संघ के वरिष्ट नेता श्री सुरेश सोनी ,सुरेश जोशी और अरूण कुमार के ट्विटर अकाउंट को अन वेरिफाइड कर दिया है और उनके एकाउंट को वेरिफाई नहीं किया गया है।






ट्विटर प्रवक्ता ने श्री नायडू के अकाउंट को unverified करने पर कहा था कि जो हैंडल लंबे समय से सक्रिय नहीं है उनका ब्लू टीक हटाया गया है ।लेकिन जानकारी के मुताबिक कई ऐसे अकाउंट है जिनसे वर्षों से कोई ट्वीट नहीं किया गया है , जिनमे पत्रकार रवीश कुमार का भी अकाउंट है उनका ब्लू टीक नहीं हटाया गया है ।इसी से प्रतीत होता है कि ट्विटर गलत मनसा से ऐसी घटिया हरकत कर रहा है। इसलिए जरूरत है ऐसी विदेशी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की ताकि ये अपनी मनमानी ना कर सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सोशल मीडिया :ट्विटर ने संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत सहित आरएसएस के कई वरिष्ट नेताओं के अकाउंट से हटाया ब्लू टीक

error: Content is protected !!