दिल्ली :ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम.वैंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को किया रिस्टोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरएसएस के भी कई वरिष्ट नेताओ का हटाया गया है ब्लू टीक

सरकार ट्विटर पर कर सकती है कारवाई

दिल्ली :माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर द्वारा उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को पुनः वेरिफाइड कर दिया गया है ।बता दे कि शनिवार को ट्विटर द्वारा कुछ घंटो के लिए उनके अकाउंट को unverified कर दिया गया था ।जिसे लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। लेकिन अब उनका अकाउंट पुनः verified हो गया है।






पूरे मामले पर ट्विटर इंडिया ने सफाई देते हुए कहा कि “अकाउंट लंबे समय से लॉग इन नहीं हुआ था, इस वजह से ब्लू टिक हट गया था.” इस प्रक्रिया के लिए ट्विटर द्वारा खेद जताया गया है।ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है ।वहीं न्यूज लेमनचूस की पड़ताल के मुताबिक ऐसे सैकड़ों ट्विटर हैंडल है जो वर्षों से सक्रिय नहीं है लेकिन उनका ब्लू टीक जस का तस है लेकिन सिर्फ उपराष्ट्रपति श्री नायडू एवं आरएसएस से जुड़े वरिष्ट नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटाया गया है ।बता दे कि संघ के वरिष्ट नेता श्री सुरेश सोनी ,अरुण कुमार एवं अन्य कई लोगो का भी ब्लू टीक हटा दिया गया है ।सूत्रों की माने तो सरकार इसे गलत मनसा से उठाया गया कदम मान रही है और कारवाई की जा सकती है ।

आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम.वैंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को किया रिस्टोर

error: Content is protected !!