असम :चिकित्सक की पिटाई का दिलदहलाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने लिया संज्ञान ,24 आरोपी गिरफ्तार,सीएम ने कहा फ्रंटलाइन वर्कर्स पर इस तरह के बर्बर हमले को हमारा प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा ..देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

असम के होजई जिले में पुलिस ने एक COVID-19 केयर सेंटर (CCC) में एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।बता दे कि भीड़ ने मंगलवार को उदाली सीसीसी के डॉक्टर सेज कुमार सेनापति और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और स्वास्थ्य सुविधा को नुकसान पहुंचाया था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में लोगो का गुस्सा भड़क गया और सभी ने कारवाई की मांग की ।जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच की और कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस तरह चिकित्सक के साथ मारपीट की गई । वीडियो में भीड़ को चिकित्सक के सिर पर लात मारते और चिकित्सा उपकरणों से मारते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति भी चाकू निकाल रहा है।

वायरल वीडियो

The Hindu अखबार  के मुताबिक हमलावरों ने एक गयासुद्दीन की मौत के लिए डॉक्टर और अस्पताल कर्मियो पर लापरवाही का आरोप लगाया था ।डॉ सेनापति ने कहा “रिश्तेदारों ने मुझे बताया कि मरीज गंभीर था, लेकिन जब मैंने उसकी जांच की, तो मैंने पाया कि वह पहले ही मर चुका था। जिसके बाद उन्होने मुझे पीटना शुरू कर दिया ।घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सर मा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से हमले के जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय किया जाएगा,”। श्री सर मा ने ट्विटर पर गिरफ्तार आरोपियों का नाम भी साझा किया है ।उन्होने ट्वीट कर लिखा की अभी तक 22 आरोपियों की पहचान हो चुकी है जो की निम्न है ।१) मोहम्मद कमरुद्दीन2) मोहम्मद जैनल उद्दीन3) रेहानुद्दीन4)सैदुल आलम5) रहीम उद्दीन6) राजुल इस्लाम7) तैयबर रहमानी8) साहिल इस्लाम ।9. रहीमुद्दीन10. अब्दुल कलामी11. नूरजुल इस्लाम12. अब्दुल गुमीस13. दिलवर हुसैन14. अब्दुल हुसैन15. अनुवरी16. नसीरुद्दीन17. अलीमुद्दीन18. जमील अहमदी19. सरिफुद्दीन20. सफीकुद्दीन21. मतिबुर रहमानी22. मिस्बा बेगम ।गिरफ्तार लोगो में एक महिला भी शामिल है ।चिकित्सक की पिटाई से देश भर में नाराजगी है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है ।




देश की अन्य खबरें पढ़ें :

असम :चिकित्सक की पिटाई का दिलदहलाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने लिया संज्ञान ,24 आरोपी गिरफ्तार,सीएम ने कहा फ्रंटलाइन वर्कर्स पर इस तरह के बर्बर हमले को हमारा प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा ..देखे वीडियो

error: Content is protected !!