बंगाल :नक्सलबाड़ी शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

1967 में हुए स्वतंत्र भारत के पहले सशस्त्र आंदोलन नक्सलबाड़ी आंदोलन की 54 वीं वार्षिकी मंगलवार को मनाई गई।इस मौके पर वक्ताओं ने नक्सलबाड़ी आंदोलन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। मौके पर रतन पाल ने कहा कि नक्सलबाड़ी आंदोलन भारत की सत्य आजादी की मांग वाला आंदोलन था।



इस दौरान इस दिन कई संगठनों की ओर से शहीद वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नक्सलबाड़ी आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।बता दे कि यही से नक्सल आंदोलन पूरे देश में फैला और आज भी कई राज्यो में नक्सली समस्या बरकरार है। हालाकि अब नक्सलबाड़ी के लोग इस आंदोलन से खुद को अलग कर चुके है और मुख्य धारा की राजनीति के जरिए समाज में परिवर्तन लाने की बात कहते है।




आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :नक्सलबाड़ी शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!